मोहाली में बीडीपीओ कार्यालय के बाहर सफाई मज़दूरों का कूड़ा फेंक प्रदर्शन आज
मोहाली, 28 मई (निस)
ग्राम पंचायत बलोंगी द्वारा गांव में पहले से निर्धारित स्थान पर कूड़ा फेंकने पर लगाई गई पाबंदी के विरोध में पंजाब सफाई मज़दूर फेडरेशन ने 29 मई को मोहाली के जुझार नगर स्थित बी.डी.पी.ओ कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। यह निर्णय आज सेक्टर-68 स्थित म्युनिसिपल भवन में हुई बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता फेडरेशन के मोहाली अध्यक्ष राजन चावड़िया ने की। बैठक में प्रदेश महासचिव पवन गोडियाल, बृज मोहन, सचिन कुमार, राजू संगेल्या, रोशन लाल, रजिंदर बागड़ी, और बलोंगी से अमर सिंह, बिंदर सिंह, बब्बलू और मदन लाल समेत कई नेता मौजूद रहे। बैठक के दौरान बलोंगी गांव में उत्पन्न कूड़ा प्रबंधन की समस्या पर गंभीर चर्चा हुई।
फेडरेशन नेताओं ने बताया कि ग्राम पंचायत बलोंगी ने उस स्थान पर कूड़ा डालने से मना कर दिया है, जहां पहले अस्थायी रूप से कूड़ा फेंका जाता था। इस पाबंदी के चलते गांव के गारबेज कलेक्टरों को घर-घर से कूड़ा उठाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले तीन दिनों से बलोंगी में घरों से कूड़ा नहीं उठाया गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
फेडरेशन का कहना है कि उन्होंने दो दिन पहले ही बीडीपीओ को नोटिस भेजकर मांग की थी कि बलोंगी में कूड़ा निस्तारण के लिए कोई वैकल्पिक स्थान या डंपिंग प्वाइंट उपलब्ध कराया जाए, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी उदासीनता के विरोध में फेडरेशन ने 29 मई को बीडीपीओ कार्यालय के सामने ‘कूड़ा फेंक’ प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। फेडरेशन नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि इस समस्या का तत्काल समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इसकी पूरी ज़िम्मेदारी ग्राम पंचायत बलोंगी और बीडीपीओ कार्यालय की होगी।