
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 25 मई
द ट्रिब्यून एजु-एक्सपो का आगाज़ शुक्रवार से होगा। तीन दिन यानी शुक्रवार से रविवार तक यहां सेक्टर-35 स्थित किसान भवन में चलने वाले इस एक्सपो में ट्राईसिटी के कई नामचीन एजुकेशन इंस्टीट्यूट और यूनिवर्सिटी भाग ले रही हैं। द ट्रिब्यून ग्रुप द्वारा किए जाने वाले इस आयोजन में चितकारा यूनिवर्सिटी मुख्य स्पांसर है। शुक्रवार को पंजाब स्कूल शिक्षा, हॉयर एजुकेशन एवं भाषा, तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के मंत्री हरजोत सिंह बैंस एजु-एक्सपो का उदघाटन करेंगे। एजु-एक्सपो के दौरान रोजाना काउंसलिंग सैशन चलेगा, इसमें एक्सपर्ट करिअर को लेकर काउंसलिंग देंगे। आयोजन के दौरान 10वीं और 12वीं में नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम रोजाना सुबह 11 बजे से शाम को सात बजे तक चलेगा। एजु-एक्सपो का सबसे अधिक फायदा उन विद्यार्थियों को मिलेगा, जो स्कूल से पास होने के बाद अब कॉलेज की तलाश कर रहे हैं।
साथ ही, कॉलेज की पढ़ाई पूरी करके प्रोफेशनल स्टडीज आदि की तलाश कर रहे विद्यार्थियों की भी इसके जरिये काउंसलिंग हो सकेगी। शुक्रवार को काउंसलिंग सैशन में पूर्व आईएएस और मोटिवेशनल स्पीकर विवेक अात्रेय, आदी करिअर सेंटर, चंडीगढ़ के निदेशक आदी गर्ग तथा मनोविज्ञान में करिअर कोच डॉ़ सोना लूथरा नारंग विद्यार्थियों की काउंसलिंग करेंगे। एक्सपो में आने वाले पहले 50 विद्यार्थियों को ड्यूक की ओर से टी-शर्ट दी जाएगी। एक्सपो में एंट्री फ्री रखी गई है।
द ट्रिब्यून एजु-एक्सपो में चितकारा यूनिवर्सिटी, अमेटी यूनिवर्सिटी, शूलिनी यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ ग्रुफ ऑफ कॉलेजिज, चंडीगढ़ विद्या ज्योति एजुवर्सिटी, गुरुकाशी यूनिवर्सिटी, आईसीएफएआई ग्रुप, नारायणा एजुकेशन इंस्टीट्यूट, सनराइज इंटरनेशनल, महर्षि मार्केंडेश्वर यूनिवर्सिटी सहित कई नामी इंस्टीट्यूट इस आयोजन में भागीदार हैं।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें