तीन दिवसीय राष्ट्रीय पंजाबी सम्मेलन नवंबर में
साहित्यकारों को किया जाएगा सम्मानित
Advertisement
हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी (पंजाबी) द्वारा आज निदेशक हरपाल सिंह गिल के नेतृत्व में सलाहकार समिति की बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता अकादमी के कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने की। इस मौके पर उर्दू प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ. चंद्र त्रिखा और अकादमी के सदस्य सचिव मंजीत सिंह ने भी बैठक में शिरकत की। अकादमी निदेशक ने बताया कि बैठक में पंजाबी भाषा तथा संस्कृति के उत्थान के लिए इसी वर्ष नवंबर माह में तीन दिवसीय राष्ट्रीय पंजाबी सम्मेलन के आयोजन को लेकर चर्चा हुई, जिसमें हरियाणा के अलावा अन्य राज्यों के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों आदि से बुद्धिजीवियों और विद्वानों का पंजीकरण किया जाएगा।सम्मेलन का विषय पंजाबी भाषा, साहित्य, संस्कृति और इतिहास होगा। बैठक में यह भी चर्चा हुई कि शीघ्र ही एक राज्य स्तरीय समारोह में साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा । हरियाणा में पंजाबी भाषा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरे हरियाणा राज्य को 7 जोन में विभाजित किया जाएगा, तथा जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर समितियां बनाई जाएंगी। प्रत्येक जोन में एक प्रभारी और एक संयोजक नियुक्त किया जाएगा। इस अवसर पर बैठक में अकादमी की सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. रतन सिंह ढिल्लों, डॉ. सुदर्शन गासो, डॉ. साहिब सिंह अर्शी, प्रिं. बृज भूषण शर्मा, डॉ. चरणजीत कौर और लखविंदर पाल सिंह ग्रेवाल आदि उपस्थित थे।
Advertisement
Advertisement