मोहाली, 23 जून (निस)
फेज-11 थाना पुलिस ने मोहाली व चंडीगढ़ में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके गैंग का चौथा साथी फरार है, जिसकी तलाश है। डीएसपी सिटी-2 हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि आरोपियों की पहचान रघू छाबड़ा निवासी गांव चक्क सिंघे वाला सैनिया जिला फािजल्का, युवराज सिंह निवासी गांव महुआना बोदला जिला फािजल्का व कर्ण सिंह निवासी गांव अरणीवाला जिला फाजिल्का और उनके चौथे साथी की पहचान इंदरजीत सिंह के तौर पर हुई है।