चंडीगढ़, 21 जनवरी (ट्रिन्यू)
चंडीगढ़ में इस बार गत 15 अगस्त की भांति गणतंत्र दिवस 26 जनवरी का समारोह उत्साह से तो भरा होगा पर फीका ही रहेगा।
प्रशासन ने सेक्टर 17 में परेड मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है। इस वर्ष स्कूली बच्चों को रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए नहीं बुलाया जाएगा। बताया जाता है कि समारोह के लिए प्रमुख आमंत्रितों की सूची को भी सीमित कर दिया गया है और आम लोगों की संख्या आधी कर दी गई है।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार गत 15 अगस्त की भांति इस बार भी कुछ ही लोगों को औपचारिकता पूरी करने के लिए समारोह के दौरान सम्मानित किया जायेगा व अन्य के सम्मान घरों में ही भिजवा दिए जायेंगे अथवा संबंधित विभागों में विभागाध्यक्षों द्वारा दिए जायेंगे। प्रशासक के घर में भी एटहोम का आयोजन नहीं होगा।
मुख्य अतिथि द्वारा तिरंगा फहराया जाएगा, उसके बाद पुलिस दल और मुख्य अतिथि द्वारा संबोधन के साथ मार्च पास्ट किया जाएगा। चंडीगढ़ प्रशासन के विभिन्न विभागों द्वारा झांकी प्रदर्शन पर भी चर्चा की जा रही है पर अभी इस पर निर्णय नहीं लिया गया है।
प्रशासन ने सेक्टर 17 में परेड मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है। परेड की रिहर्सल इन दिनों हो रही है । प्रशासन के निर्देशों के अनुसार, कार्यक्रम के आयोजन के लिए कई कोविड 19 संबंधित सावधानियां बरती जा रही हैं। सामाजिक डिस्टेंसिंग मानदंडों के अनुरूप, उपस्थितों की कुर्सियों को एक दूसरे से दो गज की दूरी पर रखा जाएगा। सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा और सभी को थर्मल स्कैनिंग के बाद ही अंदर आने दिया जाएगा।
इस दौरान एनसीसी की तीन प्लाटून (आर्मी, एयरफोर्स और नेवी), एक फायर ब्रिगेड, एक होमगार्ड, एक सिविल डिफेंस, चंडीगढ़ महिला पुलिस की दो, चंडीगढ़ पुरुष पुलिस की दो, दो हरियाणा पुलिस, दो पंजाब पुलिस, एक केन्द्रीय आरक्षित सीमा बल की प्लाटून शामिल है। चंडीगढ़ पुलिस के दो बैंड होंगे जिसमें एक पाइप और एक ब्रास बैंड शामिल हैं। इनके अलावा साइकिल पर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस, घोड़े और मोटरसाइकिल पर चंडीगढ़ पुलिस के जवान सवार होंगे। डीएसपी उदय पाल परेड के कमांडर होंगे जबकि इंस्पेक्टर राकेश कुमार सेकंड इन कमांड होंगे।
जिला मजिस्ट्रेट ने की समीक्षा बैठक
चंडीगढ़ के जिला मजिस्ट्रेट मनदीप सिंह बराड़ ने आज 72 वें गणतंत्र दिवस समारोह के संबंध में हो रही तैयारी की समीक्षा की। यूटी गेस्ट हाउस में इस संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने इस दौरान होने वाले कार्यक्रमों के कार्यान्वयन से संबंधित प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने समारोह के दौरान कोविड-19 के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी में शामिल अधिकारियों के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों को थर्मल स्कैनिंग से गुजरना होगा, सार्वजनिक सभा स्थल की क्षमता का 1/3 हिस्सा होगा। बैठक में सहायक उपायुक्त शुकजीत पॉल सिंह माहिल और नागरिक और पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।