पंचकूला, 9 फरवरी (ट्रिन्यू)
स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन की बैठक आज सेक्टर 6 के नागरिक अस्पताल में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्रधान रमा देवी ने की। इसमें सरकार को चेताया गया कि यदि सालों के कार्यरत सिक्योरिटी गार्डों को मार्च के बाद हटाया गया तो आंदोलन किया जायेगा। प्रधान ने बताया कि सरकार स्वास्थ्य संस्थानों में सालों से कार्यरत सिक्याेरिटी गार्ड्स को हटाकर होम गार्ड के जवानों को तैनात करना चाहती है। इसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जायेगा। सरकार को होम गार्ड के जवान लगाने ही हैं तो खाली पदों पर लगाये। स्वास्थ्य संस्थानों में सैंकड़ों सिक्योरिटी गार्ड जिनमें महिला सुरक्षा कर्मी भी शामिल हैं, सालों से कार्यरत है। हालांकि सरकार की ओर से उनका कार्यकाल 31 मार्च तक बढ़ाया जा चुका है लेकिन ये कर्मचारी भविष्य को लेकर चिंतित हैं। इस मुद्दे को यूनियन जल्द ही विभाग सीएमओ के सम्मुख उठायेगी।