बिजली-पानी का संकट, लोगों ने किया प्रदर्शन
जीरकपुर, 23 मई (हप्र)स्थानीय गांव भबात के खुशहाल एनक्लेव के निवासी पावरकॉम और नगर परिषद जीरकपुर द्वारा लगातार की जा रही बिजली कटौती और पेयजल समस्याओं के खिलाफ शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतर आए। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि बिजली की कमी और पानी की आपूर्ति में गड़बड होने के कारण लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के अनुसार, रोजाना घंटों बिजली कटौती आम बात हो गई है। इससे न केवल उनकी दैनिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं, बल्कि उनके विद्युत उपकरण भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि बिजली की कमी के कारण क्षेत्र में पानी की आपूर्ति भी कम हो गई है, जिससे उन्हें खाना पकाने, सफाई करने और नहाने जैसे बुनियादी काम करने में भी कठिनाई हो रही है। लोगों ने आरोप लगाया कि उनकी शिकायतों और अनुरोधों के बावजूद स्थिति में सुधार के लिए कोई विभागीय कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे उन्हें सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा है। लोगों को उम्मीद है कि उनके विरोध की गूंज पावरकॉम और नगर परिषद अधिकारियों तक पहुंचेगी।