मनीमाजरा (हप्र)
मक्खनमाजरा गांव के नवनिर्मित स्कूल के लिए रास्ता न होने के कारण स्माल फ्लेट मौलीजागरा पार्ट 2 वार्ड नंबर 9 के सैकड़ों बच्चें परेशान हो रहे हैं। जिसको लेकर भाजपा नेता शशि शंकर तिवारी ने डिप्टी मेयर हरजीत सिंह और अभिभावकों के साथ मौके पर दौरा किया। तिवारी ने बताया कि बच्चे रास्ता न होने के कारण कबाड़ के रास्ते से रोज़ स्कूल आते जाते हैं। रास्ते में कांच के टुकड़े, कबाड़ व बहुत ही खतरनाक चीजें पड़ी रहती हैं। जिससे बच्चे चोटिल होते हैं। रास्ता बनवाने के लिए उन्होंने डिप्टी मेयर से आग्रह किया था जिसके बाद आज उन्होंने दोरा किया। इस मौके पर उनके साथ अंकुर बंसल, मखनमाजरा स्कूल के मुख्याध्यापक कमल किशोर शर्मा, मौलीजागरा के अवतार सिंह भी थे। उन्होंने मौके पर चीफ इंजीनियर, प्रशासन के अलावा अन्य अधिकारियों से भी रोड बनवाने की बात की।