मोहाली (निस) :
पति-पत्नी में बीच चल रहे घरेलू झगड़े के चलते महिला ने जहां अपने पति के साथ सरे बाजार जमकर मारपीट की वहीं पत्थर मारकर उसकी कार का शीशा भी तोड़ दिया। मटौर थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला सीमा कुमारी निवासी गांव मटौर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी लखविंदर कुमार ने बताया कि दविंदर कुमार निवासी सेक्टर-111, मोहाली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी गांव मटौर में करियाने की दुकान है। उसकी सीमा कुमारी के साथ वर्ष 2005 में शादी हुई थी। शादी के बाद से ही उसकी पत्नी उससे झगड़ा करती थी जिस कारण दोनों अलग-अलग रहने लगे। शनिवार को वह अपनी दुकान पर बैठा था जहां सीमा आई और उससे बहस करने लगी। जब उसने सीमा को समझाया कि उसकी ऐसी हरकतों की वजह से उसके ग्राहक खराब होते हैं तो उसने दविंदर कुमार के साथ जमकर मारपीट की। जब लोगों ने बीच-बचाव कर उसे छुड़ाया तो सीमा ने उसकी दुकान के बाहर खड़ी का गाड़ी का पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया। पुलिस ने जांच के बाद दविंदर की शिकायत पर सीमा कुमारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।