शनिवार को इंस्टिट्यूट फॉर ब्लाइंड में आयोजित किए गए खेल समारोह में पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर दलीप शर्मा ने शिरकत की। उन्होंने सेक्टर 7 के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रही खेल प्रतियोगिताओं में विजयी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। शर्मा ने कहा कि खेलों से आपसी भाईचारे की भावना बढ़ती है। इस मौके पर चेयरमैन दिनेश कुमार कपिला, सचिव सुपर्णा सचदेव, प्रिंसिपल राकेश कुमार व भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष आदित्य शर्मा भी उपस्थित थे।