पंचकूला, 6 जुलाई (ट्रिन्यू)
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर चार में डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्ट्रीट वेंडिंग जोन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस जोन के स्थापित होने से वेंडर्स एक निश्चित स्थान पर सम्मानपूर्वक रोजी-रोटी कमा पायेंगे। इससे पूर्व उन्होंने जोन में अलाॅट की गई वेंडिंग काॅर्ट का उद्घाटन किया। इसके अलावा 45 लाख रुपये की राशि से शहर की बी-रोड्स पर स्टड्स लगाने व थर्मोप्लास्टिक पेंट्स की लाइनिंग के कार्य का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने कहा कि वेंडिंग जोन में 102 साइट्स में से 74 वेंडर्स को अलाॅट कर दी गई हैं। बाकी साइट्स को भी ड्राॅ के माध्यम से शीघ्र ही अलाॅट कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पिछले 30-35 वर्षों से स्ट्रीट वेंडर्स को गर्मी, सर्दी, बरसात के मौसम में सड़क पर बैठकर आजीविका कमानी पड़ती थी। आज इस वेंडिंग जोन में जगह अलाॅट होने पर उनकी ये सभी दिक्कतें दूर हो गई हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला को सुंदर बनाने की दृष्टि से शहर में चलाये गये वाॅल पेंटिंग कार्यक्रम की काफी सराहना की जा रही है।
सभी वेंडर अलाॅट की गई जगह पर बैठें। जो वेंडर अपनी जगह पर नहीं जायेगा तो वह साइट रद्द कर दी जायेगी।
-कुलभूषण गोयल, महापौर
पंचकूला में बनेंगे 16 स्ट्रीट वेंडिंग जोन
पंचकूला में 16 वेंडिंग जोन बनाये जाने हैं, जिसमें 8 घग्गर के दूसरी और स्थित सेक्टरों में बनने हैं, जिनका कार्य भी शीघ्र ही शुरू होने वाला है। उन्होंने कहा कि अब तक 8 वेंडिंग जोन सेक्टर-2, 4, 8, 10, 11, 12, 15 और 19 में स्थापित हो चुके हैं, जिनमें कुल 778 वेंडिंग साइट्स अलाॅट की गई हैं।
अच्छा कार्य करने वाले 34 कर्मी सम्मानित
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने नगर निगम के 34 कर्मचारियों को कोविड-19 के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने के लिये नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कोविड-19 के दौरान श्मशानघाट में आने वाले शवों का अंतिम संस्कार करने वाले सफाई मित्रों को 5100-5100 रुपये तथा बाकी सफाई मित्र व सेनेटाइज टीम के हेल्पर्स को 2100-2100 रुपये की राशि देकर सम्मानित किया गया।