मोहाली, 25 सितंबर (हप्र)
सेक्टर-68 में स्नेचिंग की वारदात में स्नैचर कामयाब नहीं हो पाए। चलते एक्टिवा पर बाइक सवारों ने चेन झपटने का प्रयास किया लेकिन महिला ने चेन पकड़ ली जिस कारण चेन टूटकर वहीं गिर गई। इस वारदात में एक्टिवा सवार दो महिलाएं बैलेंस बिगड़ने से नीचे गिर गई और घायल हो गई। वारदात का शिकार हुई माेनिका ने बताया कि वह पंचम सोसायटी में रहती है। उनकी बेटी पलक चितकारा इंस्टीट्यूट में पढ़ती है। रोजाना इंस्टीट्यूट की बस पलक को एमसी ऑफिस के बाहर ड्रॉप करती हैं और वहां से वह एक्टिवा पर बेटी को घर ले आती हैं। आज शाम करीब साढ़े 4 बजे वह पलक को लेने गई थी। एक्टिवा पर जब वह दोनों घर आ रहे थे तो एमसी ऑफिस से अंदर मुड़ते समय पल्सर सवार दो युवक उनके एक्टिवा का पीछा करने लगे। जब वह पंचम सोसायटी के बाहर पहुंची तो चलती एक्टिवा पर पल्सर के पीछे बैठे युवक ने उनकी ढाई तोले सोने की चेन झपटने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने चेन पकड़ ली। चेन दो हिस्सों में टूटकर जमीन पर गिर गई और पल्सर सवार जो हेलमेट पहने हुए थे, मौके से फरार हो गए।