राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका सर्वोपरि : मनीष तिवारी
आज के छात्र ही कल के राष्ट्रनिर्माता हैं और उन्हें वैश्विक मंचों पर सोचने, संवाद करने और नेतृत्व करने के लिए तैयार करना समय की मांग है। यह बात कांग्रेस सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने शनिवार को सेक्टर 27 स्थित मोती राम आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित इंटरनेशनल मॉडल यूनाइटेड नेशन्स (एमयूएन) कांफ्रेंस के उद्घाटन अवसर पर कही।
उन्होंने छात्रों को विश्व स्तरीय संवाद और नीति-निर्माण की प्रक्रिया से जोड़ने वाले इस आयोजन की सराहना की और कहा कि ऐसे मंच युवाओं में आत्मविश्वास, कूटनीतिक दृष्टिकोण और सामाजिक चेतना को विकसित करते हैं। अपने अनुभव साझा करते हुए तिवारी ने अनुशासन और निरंतर प्रयास को सफलता का मूल मंत्र बताया। उन्होंने कहा कि एक जागरूक, प्रशिक्षित और संवेदनशील युवा ही भविष्य की जटिल चुनौतियों का समाधान निकाल सकता है। उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए शिक्षाविद चंद्र मुखी शर्मा की भी विशेष रूप से प्रशंसा की। इससे पहले स्कूल प्रबंधन समिति ने सांसद को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष अनिल महाजन, निदेशक रचना महाजन, प्राचार्या डॉ. सीमा बीजी, कार्यक्रम समन्वयक प्रतीक जोशी और दकशीश शर्मा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।