जीरकपुर, 21 मार्च (हप्र)
भबात की शिवा एनक्लेव के एक परिवार के लोगों ने सोमवार को जीरकपुर थाने का घेराव कर सुसाइड नोट मिटाने के आरोप में कॉलोनी की ही एक युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवती और उसके पिता को न्यायिक हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक के पिता दविंदर साहनी ने आरोप लगाया कि विशाल ने कत 16 मार्च को फंदा लगा कर जान दे दी थी। उसने मरने से पहले सुसाइड नोट लिखा था। दो दिन पहले पड़ोस में रहने वाली मुन्नी देवी ने बताया कि युवती जो उनके घर से कुछ दूर रहती है उसने मौके से सुसाइड नोट उठा लिया था और फाड़कर बाथरुम में बहा दिया। युवती ने मुन्नी देवी को धमकी दिलाई और मुंह बंद रखने को कहा था। मृतक के बड़े भाई आकाश ने बताया कि उन्होंने पुलिस थाने में युवती के खिलाफ शिकायत देकर सबूत के तौर पर फुटेज पेश की है।