बारिश ने भरी मौसम में ठंडक, लोगों को गर्मी से मिली राहत
एस.अग्निहोत्री/ हप्र
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 21 मई : बुधवार सायं करीब 4 बजे मौसम ने अचानक करवट ली जिसके चलते हुई बारिश से चंडीगढ़, पंचकूला में मौसम सुहावना हो गया और लोगों ने पिछले कई दिन से पड़ रही भीषण गर्मी से राहत की सांस ली। शहर में मौसम में अचानक आए बदलाव के बाद धूल भरी आंधी चली और शाम करीब पांच बजे ही शहर में अंधेरा छा गया। तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई। वाहन चालकों को गाड़ियों की लाइटें जलाकर सफर करना पड़ा। चंडीगढ़ के अलावा पंचकूला में भी बारिश हुई।
चंडीगढ़ में बारिश के बाद लोगों ने भीषण गर्मी से राहत मिली। बारिश की वजह से मौसम में ठंडक आ गई। पंचकूला में बुधवार शाम करीब चार बजे दिन में अंधेरा छा गया। ऐसा लग रहा था कि रात के 8 बज गए हों।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, मौसम में यह अचानक परिवर्तन क्षेत्र में बन रहे कम दबाव के कारण हुआ। इस कारण ठंडी हवाएं और नमी आई, जिसके परिणामस्वरूप मौसम में बदलाव आया। इस कारण हल्की बूंदाबांदी हुई तथा अगले कुछ दिन तक इसके जारी रहने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि पिछले चार दिन से लगातार तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से अधिक चल रहा था, जिससे लोगों का सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ था।
बॉक्स
पंचकूला में कई सेक्टरों में बत्ती गुल
तेज आंधी के बाद बुधवार को पंचकूला के कई सेक्टरों में लाइट बंद हो गई। जानकारी के मुताबिक सेक्टर 17 में लाइट करीब दो घंटे से ज्यादा समय तक नहीं आई। लोगों का कहना था कि आज तो आंधी की वजह से लाइट गुल रही, वैसे आम दिनों में भी यहां तकनीकी खराबी के नाम पर लंबे कट लगाए जाते हैं।
मनीमाजरा में भी गुल रही लाइट
बुधवार सायं हुई बारिश और तेज आंधी के बाद मनीमाजरा में कई इलाकों में लाइट गुल हो गई। उधर, मनीमाजरा के न्यू दर्शनी बाग में मंगलवार रात को बिजली की तारों में आग लगने के कारण रात को लाइट बंद हो गई जो बुधवार सुबह आई। इसके चलते लोगों को पीने के पानी की सप्लाई के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जीरकपुर, आसपास भी लोगों को मिली गर्मी से राहत
जीरकपुर (हप्र) : बुधवार शाम को जीरकपुर व आसपास के क्षेत्रों में अचानक मौसम बदलने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। शाम को अचानक आसमान में घने काले बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। मौसम में आए इस बदलाव से लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली। भीषण गर्मी में बिजली की मांग में भी तेजी से इजाफा हुआ है, जबकि पावरकॉम को दो दिन में जरूरत में 20 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिसके चलते बिजली लाइनों में फॉल्ट आने शुरू हो गए हैं। परिणामस्वरूप कई इलाकों में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है।