मोहाली, 30 जनवरी (निस)
रविवार को एक हिट एंड रन केस में एक 61 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान बलबीर सिंह निवासी जंडपुर के रूप में हुई है। फेज-8 पुलिस स्टेशन के एएसआई एवं केस आईओ अमरनाथ ने बताया कि 61 वर्षीय बलबीर सिंह, जो सिक्योरिटी गार्ड था, ड्यूटी खत्म करके सुबह करीब सात बजे अपने घर जा रहा था। जब वह फेज-7 की लाइट प्वाइंट कुंभड़ा चौक के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें हिट कर दिया और फरार हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी और साथ ही घायल को सोहाना के एक चेरिटेबल अस्पताल में पहुंचाया, जहां इलाज के
दौरान उनकी मौत हो गई है। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।