पंचकूला/चंडीगढ़, 18 मई (नस)
हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन और कालका के पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी ने पंचकूला के उपायुक्त मुकेश आहूजा के माध्यम से हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को ज्ञापन सौंपा है। इसमें राज्यपाल से हिसार में 16 मई को किसानों पर बर्बरतापूर्ण तरीके से लाठियां भांजने और मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर द्वारा कोविड प्रोटोकॉल और धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में कार्रवाई करने की मांग की गई है।
ज्ञापन सौंपने के पश्चात चन्द्रमोहन ने कहा कि हिसार में जिस प्रकार से शान्तिपूर्वक तरीके से अपनी वेदना और पीड़ा को व्यक्त करने के लिए प्रदर्शन कर रहे निहत्थे किसानों पर लाठियां भांजी गई और पैलटगन के साथ साथ आंसू गैस के गोले भी दागे गए उससे लोकतंत्र शर्मशार हो गया है। प्रदीप चौधरी ने कहा कि लाठी और गोली की आवाज से स्वाभिमानी किसानों के आंदोलन और उनके अधिकारों को कभी भी नहीं दबाया नहीं जा सकता है और पिछले 6 महीनों से दिल्ली की सीमाओं पर चल रहा शान्ति पूर्ण आन्दोलन इसका परिचायक है।