
पंचकूला में मेयर कुलभूषण गोयल को श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति माता का चित्र भेंट करते हुए।- हप्र
पंचकूला 23 मार्च (हप्र)
पंचकूला नगर निगम मेयर कुलभूषण गोयल ने चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन परिवार सहित माता मनसा देवी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की और महामायी का आशीर्वाद लिया। उन्होंने यज्ञशाला में आयोजित हवन-यज्ञ में आहुतियां डाली। गोयल ने पंचकूलावासियों को नवरात्र की बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि आज उन्होंने महामायी के चरणों में सबकी सुख-स्मृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की है।
इस मौके पर श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति व गैर सरकारी सदस्यों ने गोयल को श्रीमाता मनसा देवी का चित्र भेंट किया। गोयल ने माता मनसा देवी मंदिर परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंच कर रक्तदाताओं को बैज लगाकर उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे बड़ा कोई पुण्य का काम नहीं है।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें