
मोहाली, 10 अगस्त (निस)
सोहाना में बारहवीं कक्षा के 16 वर्षीय एक छात्र की पेट में गेट की तीखी ग्रिल घुसने से मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वह बंद गेट से छलांग लगाने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान तीखी ग्रिल उसके पेट में घुस गई। मृतक की पहचान गगनदीप सिंह के रूप में हुई है, जोकि सोहाना का रहने वाला था और सेक्टर-69 में एक प्राइवेट स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता था। जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम गगनदीप शार्टकट मारकर गांव के दूसरी तरफ जाने के लिए गेट से छलांग लगाने लगा तो उसकी कमीज ग्रिल में फंस गई और एक तीखी ग्रिल उसके पेट में घुस गई। इस कारण उसका लीवर फट गया। उसने उठकर गांव के ही एक क्लीनिक में जाने की कोशिश की लेकिन वह लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर गया। उसे तुरंत राहगीरों ने प्राइवेट अस्पताल में पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें