Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

राज्यपाल ने आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का किया दौरा

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 6 मई (हप्र) पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने मंगलवार को मलोया, सेक्टर-35, मक्खनमाजरा और रायपुर कलां में उन्नत आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एएएम) केंद्रों का दौरा किया। दौरे के दौरान, प्रशासक ने केंद्रों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 6 मई (हप्र)

पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने मंगलवार को मलोया, सेक्टर-35, मक्खनमाजरा और रायपुर कलां में उन्नत आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एएएम) केंद्रों का दौरा किया। दौरे के दौरान, प्रशासक ने केंद्रों में बुनियादी ढांचे, सेवा वितरण और डिजिटल स्वास्थ्य एकीकरण की समीक्षा की। कटारिया ने नियमित जांच और परामर्श के लिए आए कई रोगियों से भी बातचीत की और केंद्रों पर उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं की गुणवत्ता, पहुंच और समग्र अनुभव के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों से भी बातचीत की और गैर-संचारी रोगों की जांच, टेलीमेडिसिन परामर्श, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवा और आवश्यक दवाओं और निदान के प्रावधान सहित प्रदान की जा रही मुफ्त सेवाओं की श्रेणी को समझा।

Advertisement

कटारिया ने पुरस्कार विजेताओं को प्रशंसा पत्र प्रदान किए। राज्यपाल ने स्वास्थ्य विभाग और फ्रंटलाइन कार्यबल के प्रयासों को स्वीकार करते हुए केंद्र शासित प्रदेशों में सबसे अधिक संख्या में टेलीकंसल्टेशन प्रदान करने में चंडीगढ़ की उपलब्धि की भी सराहना की। राज्यपाल के प्रधान सचिव विवेक प्रताप सिंह, वित्त सचिव दीप्रवा लाकड़ा, स्वास्थ्य सचिव अजय चगती, स्वास्थ्य निदेशक डॉ. सुमन सिंह और चंडीगढ़ प्रशासन के अन्य अधिकारी भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद थे।

Advertisement
×