पेड़ से लटका मिला बरवाला के युवक का शव
मोरनी, 23 अप्रैल (निस) मोरनी से समलौठा रोड पर एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला, जिसकी शिनाख्त बरवाला के गांव नगल के रवि कुमार (28) के रूप में हुई। पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक...
मोरनी, 23 अप्रैल (निस)
मोरनी से समलौठा रोड पर एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला, जिसकी शिनाख्त बरवाला के गांव नगल के रवि कुमार (28) के रूप में हुई। पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पंचकूला की मॉर्चरी में रखवा दिया है।
जानकारी के अनुसार वन विभाग में कार्यरत वन चौकीदार सीता राम को समलौठा रोड पर चैला गांव के पास जंगल में पेड़ पर एक व्यक्ति की लटकी हुई लाश देखी। उन्होंने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पुलिस चौकी इंचार्ज हरेंद्र सिंह, जांच अधिकारी राम सिंह अपनी टीम सहित पहुंचे। स्थानीय लोगों ने बताया कि जहां शव लटका मिला वहीं सड़क पर एक मोटरसाइकिल मिली थी जिसके कागजात देखने के बाद मृतक का पता मालूम किया गया। पुलिस ने रामगढ़ चौकी में इस बारे सूचना देकर वहां से जानकारी ली तो पता चला कि नगल निवासी रवि कुमार की गुमशुदगी रिपोर्ट चंडीमंदिर थाने में दर्ज है। रवि 18 अप्रैल से घर से गायब था।
रवि के पिता और पड़ोसी घनश्याम ने बताया कि रवि की एक बेटी है और उसकी दो कुंवारी बहनें हैं। रवि घर से निकलने से पहले अपना मोबाइल भी घर पर छोड़ गया जिस कारण परिजन उससे संपर्क नहीं कर पाए।
पुलिस को शव के पास एक बैग भी मिला जिसमें उन्हें बाइक के कागज, कोल्ड ड्रिंक, एक रस्सी, हेलमेट, नमकीन और शराब मिली।

