पंचकूला, 16 सितंबर (हप्र)
हिमाचल सरकार द्वारा एक सितंबर से वोल्वो बस और टैक्सी की हिमाचल प्रदेश में एंट्री फीस बढ़ाकर प्रतिदिन 5000 रुपये करने से कालका के लगभग 400 टैक्सी ऑपरेटर्स का कारोबार प्रभावित हुआ है।
इसे लेकर कालका-शिमला हिमाचल टैक्सी ऑपरेटर स्टैंड के टैक्सी ऑपरेटर्स का एक शिष्टमंडल प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव विजय बंसल के नेतृत्व में पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन से उनके पंचकूला स्थित निवास पर मिला और ज्ञापन देकर हिमाचल एंट्री फीस में टैक्सी चालकों को राहत दिलाने की मांग की है। शिष्टमंडल में विजय बंसल के साथ कालका टैक्सी स्टैंड के प्रधान एव पूर्व पार्षद कुलविंदर शंटी, पूर्व पार्षद दविंदर शौकिया जैन और एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक दीपांशु बंसल, श्यामलाल सोमनाथ, सोनू, मोनू मौजूद रहे।
विजय बंसल और कुलविंदर ने चंद्रमोहन को बताया कि कालका-शिमला हिमाचल टैक्सी ऑपरेटर स्टैंड में लगभग 400 टैक्सी छोटी गाड़ियां हैं। इससे उनका नुकसान तो होगा ही साथ ही, हिमाचल की होटल इंडस्ट्री और टूरिस्ट उद्योगों पर पड़ेगा। चंद्रमोहन ने हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री को पत्र लिखकर टैक्सी, छोटी गाड़ियों को साधारण श्रेणी में रखकर टैक्सी चालकों से पुरानी 500 रुपये एंट्री फीस लेने की सिफारिश की।