चंडीगढ़/पंचकूला, 18 मई (नस)
चंडीगढ़ में ताउ ते तूफान अगले चैबीस घंटों में तबाही मचा सकता है। मंगलवार शाम को मैटोरोलोजीकल डिपार्टमेंट ने ताउ ते तूफान आने की प्रबल संभावना जताते हुए शहर के लोगों को चेतावनी जारी की है।
गौरतलब है कि गुजरात में भारी तहाबी मचाने के बाद ये तूफान राजस्थान से होकर हिमाचल प्रदेश की तरफ आ रहा है। मौसम विभाग ने आज रात से ही तेज हवाओं के साथ भारी बारिश पड़ने का भी अंदेशा जताया है। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे पेड़ों के नीचे वाहनों को पार्क ना कर किसी खुले स्थान पर पार्क करें।
वहीं, बालकोनियों में लटक रहे सामान को हटाने के अलावा दरवाजे और खिड़कियों को ठीक से बंद करने का परामर्श दिया है। मौसम विभाग ने 19 मई को भारी बारिश के साथ ओले पड़ने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफतार से हवाएं चलने की संभावना जताई है। 20 मई को हवाएं कम रफतार से चलेंगी।
मंगलवार दोपहर 1 बजे से ही आकाश में बादल छाए रहे। इस बीच दिन का तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम 32.2 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। हवाओं का दौर शुरू हो गया। सोमवार को गुजरात में तबाही मचाने के बाद हवाओं ने उत्तरी राज्यों की तरफ अपना रुख किया। तभी से मौसम में भारी बदलाव देखने को मिला। हालांकि बीती रात से ही मौसम हवाएं चलने से ठंडा हो गया था। सुबह कुछ समय के बाद सूरज बादलों के बीच गायब हो गया।