मनीमाजरा (चंडीगढ़), 25 सितंबर (हप्र)
गोवा में आयोजित बीबीसीआई की 92वें सालाना आम सभा में यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) अध्यक्ष संजय टंडन ने शहर में क्रिकेट के उत्थान के लिये कार्यकारिणी के समक्ष अपना पक्ष रखा। टंडन ने बैठक के दौरान मांग कि यूटीसीए की बीसीसीआई में सदस्यता को प्रमोट कर किया जाये क्योंकि गठन के चार सालों में चंडीगढ़ के क्रिकेटर्स नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर अपना लोहा मनवा चुके हैं। बैठक में कोषाध्यक्ष सीए आलोक कृष्ण भी चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। टंडन और कृष्ण ने यूटीसीए के बजट आवंटन के लिये ओर अधिक बजट की मांग की। सचिव जय शाह ने भी टंडन की मांगों पर संज्ञान लिया और कहा कि चंडीगढ़ में क्रिकेट के मूलभूत ढांचों के उत्थान में बीसीसीआई अपने प्रयास जारी रखेगा।