मनीमाजरा (चंडीगढ़), 20 सितंबर (हप्र)
भाजपा के वरिष्ठ नेता व हिमाचल के सहप्रभारी व चंडीगढ़ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने आरके पचनंदा द्वारा संपादित पुस्तक मोदी फ्रॉम विजन टू रियलिटी के विमोचन के लिए दिल्ली में प्रधानमंत्री संग्राहलय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया जहां पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री खट्टर ने अपने वक्तव्य में संजय टंडन की तारीफ की व बताया कि मोदी के चंडीगढ़ में काम करते हुए संजय टंडन ने उनके साथ काम किया था। इसके अलावा आज रिलीज हुई किताब मोदी: फ्रॉम विजन टू रियलिटी में संजय टंडन का लिखा एक लेख भी शामिल है। उन्होंने संजय टंडन को शुभकामनाएं दीं।