पंचकूला, 16 अगस्त (हप्र)
एक अगस्त से 15 अगस्त तक चले स्वच्छता पखवाड़े के विजेताओं की घोषणा कर दी गई है। वार्ड नंबर 5 को स्वच्छता पखवाड़े में प्रथम पुरस्कार मिला है, जबकि वार्ड नंबर 10 को द्वितीय और वार्ड नंबर 13 को तृतीय पुरस्कार मिला। नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह ने विजेता वार्डों की घोषणा की। पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने विजेता वार्ड के पार्षदों को सम्मानित किया। महापौर कुलभूषण गोयल ने कहा कि लोगों के सहयोग के बिना शहर में स्वच्छता रखना संभव नहीं है, इसलिए लोगों को इस अभियान में सहयोग करना चाहिए। गोयल ने वार्ड नंबर 5 के पार्षद कौशिक, वार्ड नंबर 10 की पार्षद गुरमेल कौर, नोडल अधिकारी विकास कौशिक और वार्ड नंबर 13 के पार्षद सुनीत सिंगला को सम्मानित किया और साथ ही अन्य पार्षदों से अपील की कि वे अपने वार्ड को साफ, सुंदर और हरा भरा रखने में इसी प्रकार सहयोग दें।