पंचकूला/चंडीगढ़, 8 जनवरी (नस)
गुरुग्राम के प्राइवेट स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र 7 साल के प्रद्युमन की साल 2017 में हुई हत्या के मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को पंचकूला स्थित विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में हरियाणा पुलिस के चार तत्कालीन एसीपीए इंस्पेक्टर, एसआई आदि अधिकारियों के खिलाफ सप्लीमेंटरी चार्जशीट दायर की। हरियाणा सरकार द्वारा मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी। इससे पहले गुरूग्राम के भौंडसी थाने में पुलिस ने प्रद्युमन की हत्या का केस दर्ज किया था। वहीं, चार्जशीट में सीबीआई द्वारा 7 नवंबर 2017 को हिरासत में लिए गए नाबालिग स्टूडेंट का भी उल्लेख किया।