मनीमाजरा (चंडीगढ़), 26 अगस्त (हप्र)
पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव का डंका बज चुका है जिसके तहत चुनाव 6 सितंबर को होंगे। इसकी घोषणा डिपार्टमेंट ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर जितेंद्र ग्रोवर ने शनिवार को की। इसके बाद तुरंत प्रभाव से पंजाब यूनिवर्सिटी में चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई है।
चुनाव कार्यक्रम के बारे में उन्होंने बताया कि 31 अगस्त सुबह 9.30 से 10.30 तक नामांकन किया जाएगा। उसके बाद दोपहर 12 बजे नोटिस बोर्ड पर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जाएगी और 1 सितंबर को 12 बजे तक नाम वापसी हो सकती है। उसके बाद दोपहर 2.30 सभी प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी जाएगी। 6 तारीख को 12 बजे के बाद वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी।
पंजाब यूनिवर्सिटी में इस समय करीब 16 हजार छात्र हैं। वहीं, शहर के अलग-अलग 11 कॉलेज में 50 हजार छात्र पढ़ रहे हैं। इस बार इस चुनाव में करीब 66 हजार छात्र हिस्सा लेंगे। यूनिवर्सिटी के अंदर इस समय कांग्रेस की एनएसयूआई, भाजपा की एवीबीपी, अकाली दल का एसओआई और आम आदमी पार्टी के सीवाईएसएस दल सक्रिय हैं। इसके अलावा एसएफएस, आईएनएसओ, सोपू, पीयूएसयू, पीएसयू ललकार, एचपीएसयू भी सक्रिय है। चुनाव के दौरान कोई भी प्रिंटिड मटेरियल की अनुमति नहीं है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का एसएसपी चंडीगढ़ कनवरदीप कौर ने भरोसा दिया है। उनकी तरफ से जितनी भी पुलिस फोर्स की जरूरत होगी, वह यूनिवर्सिटी और सभी कॉलेजों में तैनात की जाएगी।
डीएस डब्ल्यू जितेंद्र ग्रोवर ने कहा कि इन चुनाव के दौरान किसी भी तरह के प्रिंटेड मटेरियल के इस्तेमाल की अनुमति नहीं होगी। पीयू में प्रधान पद के लिए 7 लोगों के बीच मुकाबला हो सकता है। यूनिवर्सिटी में इस समय अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के स्टूडेंट विंग एक्टिव हैं।
पंजाब ने दी ग्रांट
पंजाब सरकार की ओर से मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चुनाव की घोषणा से एक दिन पहले ही पंजाब यूनिवर्सिटी को ग्रांट जारी करने का ऐलान किया। पंजाब सरकार ने ब्वॉयज हॉस्टल के लिए 25.91 लाख और गर्ल्स हॉस्टल के लिए 23 लाख रुपए जारी किए हैं।