एस.अग्निहोत्री/ हप्र
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 3 सितंबर
छह सितंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए सोमवार को चुनाव प्रचार थम जायेगा, रविवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से छात्र संगठनों ने हॉस्टलों और मैस में जाकर प्रचार किया।
सोमवार को प्रचार का आखिरी दिन होने की वजह से संगठनों ने अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी हैं। इस बार छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। लेकिन टेंट सिर्फ सात गठबंधन के साथ उम्मीदवारों को आवंटित हुए हैं।
पीयू के 40 विभागों में 58 विभागीय प्रतिनिधि निर्विरोध रूप से नामांकन की अंतिम सूची आने के बाद चुने गए। अन्य 29 विभागों में 68 विभागीय प्रतिनिधियों के पदों पर चुनाव प्रक्रिया होगी। पीयू में 6 सितंबर को सुबह साढ़े 9 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू होगी।
इस बार छात्र कांउसिल चुनावों में पीयू में सेक्टर-14 और सेक्टर-25 परिसर के कुल 15 हजार 693 छात्र मतदान करेंगे।
पीयू में विभिन्न विभागों में चुनाव के लिए कुल 179 बूथ बनाए गए हैं, जहां मतदान प्रक्रिया करवाई जाएगी। राकेश देशवाल को टेंट-8, दिव्यांश ठाकुर को टेंट-7, दविंदरपाल सिंह को टेंट-6, युवराज गर्ग को टेंट- 5, मनिका को टेंट-1, रमनीकजोत कौर को टेंट-2 और कुलदीप सिंह को टेंट-3 आवंटित किया गया है। टेंट पर छात्र किसी भी समय बैठ सकते हैं।
गाड़ियों में हथियार के लिए गेट पर विशेष चैकिंग
गाड़ियों आदि में हथियार लेकर पीयू या कॉलेज परिसर में दिखने पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। वहीं सभी जगह गाड़ियों की विशेष चैकिंग की जा रही है। इसके अलावा सीआरपीसी की धारा 144 के तहत जारी आदेशों में किसी भी प्रकार की छात्र राजनीतिक रैली निकालने पर भी पाबंदी लगी हुई है।
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
पुलिस ने न केवल पीयू बल्कि शहर के सभी कॉलेजों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर दिए है। पीयू में हर आने-जाने वाले व्यक्ति की चैकिंग की जा रही है और उसका आईडी कार्ड देखा जा रहा है। यहां तक कि अगर रात के समय में कोई कैब या टैक्सी एंट्री कर रही है तो उसे संबंधित गेट पर ही रोक कर सवारियों को उतारा जा रहा है। क्लब और बार पर भी नजर है। एसएसपी कंवरदीप कौर ने इस संबंध में पुलिस अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं।
हर पद पर एक महिला की दावेदारी
पीयू में अध्यक्ष पद पर 9 उम्मीदवार, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए 4-4 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। चारों पदों पर उतरी लड़कियां टक्कर दे रही हैं। अध्यक्ष पद पर पीएसयू ललकार की मनिका, महासचिव के पद पर सोपू की मेघा नय्यर, उपाध्यक्ष के पद पर सथ की रनमीकजोत कौर और संयुक्त सचिव के पद पर एचपीएसयू की दिकित चुनावी मैदान में उतरी हैं।