मनीमाजरा (चंडीगढ़), 14 सितंबर (हप्र)
चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित सरकारी अस्पताल में पिछले तीन दिन से चल रही डॉक्टरों की हड़ताल वीरवार को समाप्त हो गई। हेल्थ सैक्रेटरी अजय चगती से बैठक के बाद प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने यह फैसला लिया। इसमें हेल्थ सैक्रेटरी ने जल्द ही उनकी मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया है। तीन दिन पहले ही सातवें पे कमीशन की संशोधित फाइल को वित्त विभाग के पास भेजा है। अब वित्त विभाग इस पर जल्द फैसला लेगा। चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित के सलाहकार धर्मपाल वीरवार को सेक्टर-32 में दो लैबोरेटरी का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान भी प्रदर्शनकारी डॉक्टरों और सलाहकार की बातचीत हुई थी। इस बातचीत के दौरान प्रदर्शन समाप्त करने का फैसला हुआ है। हालांकि डॉक्टरों की मांग को लेकर पहले भी कई बार जूनियर रेजिडेंट और चंडीगढ़ प्रशासन के बीच बैठक हुई थी, लेकिन उनका कोई नतीजा नहीं निकला था। इस कारण मंगलवार से 240 जूनियर रेजिडेंट्स डॉक्टर हड़ताल पर चले गए थे। इस कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।