बच्चों को बांटी लेखन सामग्री, डस्टबिन भी दिए
पिंजौर, 28 जनवरी (निस)
पिंजौर के गांव बसोला स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह और स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इस अवसर पर बैंक ऑफ़ बड़ोदा ब्रांच पिंजौर द्वारा स्कूल के 600 बच्चों को पेन, पेंसिल, शॉर्पनर जैसी लेखन सामग्री बांटी गई और सवच्छता के लिए स्कूल को डस्टबिन भी भेंट किए। कार्यक्रम में स्कूल प्रिंसिपल सिम्मी बंसल मुख्य अतिथि थी। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और तत्पश्चात बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मैनेजर प्रमोद और असिस्टेंट मैनेजर प्रांजल मेहता ने सभी छात्रों के लिए लेखन सामग्री भेंट की और स्कूल को डस्टबिन दिए। प्रिंसिपल सिम्मी बंसल ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित भारतीय संविधान सन 1950 में लागू हुआ था भारतीय संविधान संसार में सर्वाेत्तम है। उन्होंने छात्रों को आह्वान करते हुए कहा कि देश की आजादी के लिए कई वीरों ने अपनी कुर्बानी दी है। उस कुर्बानी को याद करते हुए सभी युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आजकल तेजी से फैल रही नशे जैसी बुरी लत से बचना सभी युवाओं को चाहिए। साथ ही सभी युवाओं को नशे की रोकथाम के लिए आज ही प्रण लेना चाहिए कि कोई भी नशे जैसी बुरी लत की गुलामी में न फंसे। छात्रों ने देशभक्ति के गीत, भांगड़ा, गिद्दा, हरियाणवी लोक नृत्य सहित अन्य रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
