
चंडीगढ़ में सीएसआर कार्यक्रम एसबीआई चंडीगढ़ मंडल के जीएम पीजीआई के निदेशक प्रो. विवेक लाल को स्ट्रेचर सौंपते हुए।
चंडीगढ़, 26 मई (ट्रिन्यू)
भारतीय स्टेट बैंक ने शुक्रवार को सीएसआर कार्यक्रम के तहत पीजीआई चंडीगढ़ को 130 स्ट्रेचर दान किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीजीआई के निदेशक प्रोफेसर विवेक लाल ने की। सीएसआर कार्यक्रम एसबीआई चंडीगढ़ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक विनोद जयसवाल के संरक्षण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जयसवाल ने कहा कि एसबीआई प्रत्येक भारतीय के बैंकर के रूप में अपनी सीएसआर सेवा की भूमिका को पूरा करने और पीजीआई जैसे प्रमुख संस्थानों के साथ-साथ ग्रामीण स्तर के पीएचसी द्वारा प्रदान की जा रही जीवन रक्षक चिकित्सा सेवाओं में योगदान करके अपनी स्वास्थ्य सेवा सहायता प्रदान करने पर गर्व करता है। प्रो विवेक लाल ने मुख्य महाप्रबंधक विनोद जयसवाल का आभार जताया।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें