आयुर्वेदिक डिस्पेंसरियों में स्टाफ की कमी होगी पूरी
पंचकूला, 16 नवंबर (हप्र) आयुष विभाग ने जिला की आयुर्वेदिक डिस्पेंसरियों में डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए कार्य शुरू कर दिया है। इसके लिए आयुष डिपार्टमेंट ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भी डिमांड...
पंचकूला, 16 नवंबर (हप्र)
आयुष विभाग ने जिला की आयुर्वेदिक डिस्पेंसरियों में डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए कार्य शुरू कर दिया है। इसके लिए आयुष डिपार्टमेंट ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भी डिमांड भेज दी है और जल्द ही सभी खाली पोस्ट पर डॉक्टर और फार्मासिस्ट को नियुक्त कर दिया जाएगा। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. दलीप मिश्रा ने बताया कि डिपार्टमेंट पंचकूला में 5 आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर और 10 फार्मासिस्ट को कौशल रोजगार से नियुक्त कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक विभाग ने कौशल रोजगार निगम को 5 पोस्ट पर आयुर्वेदिक डॉक्टरों की खाली पोस्ट पर नियुक्त करने की डिमांड भेजी है। इनमें सबसे ज्यादा 3 आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसरों की कमी मोरनी इलाके में है। मोरनी के ठंडोग, टिक्कर ताल और मांधना में 3 डॉक्टर्स को नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा 1 आयुर्वेदिक डॉक्टर को पिंजौर के रामपुरजंगी और 1 को रायपुररानी के फिरोजपुर में नियुक्त किया जाएगा।
अभी तक इन सभी आयुर्वेदिक हेल्थ सेंटर्स पर फार्मासिस्ट या दूसरे सेंटर से अस्थाई तौर पर डॉक्टर को भेज कर ड्यूटी लगाई जाती है। इसी प्रकार आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट को नियुक्त करने के लिए भी कौशल रोजगार को डिमांड भेजी है। अभी 4 ब्लॉक में कुल 10 फार्मासिस्ट की पोस्ट को भरा जाना है। इसमें सबसे ज्यादा 3 पिंजौर और 3 मोरनी में फार्मासिस्ट रखे जाएंगे। इसके अलावा पंचकूला और रायपुररानी में भी 2-2 फार्मासिस्ट रखे जाएंगे। मोरनी में ठंडोग, टिक्कर ताल और मांधना के अलावा पंचकूला सेक्टर-9, सेक्टर-16, पिंजौर में कालका, बाडग़ोदाम, कजियाना के साथ रायपुररानी के फिरोजपुर में भी फार्मासिस्ट तैनात किया जाएगा।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. दलीप मिश्रा ने बताया कि आयूष डिपार्टमेंट पंचकूला में 5 आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर और 10 फार्मासिस्ट को कौशल रोजगार से नियुक्त कर रहा है। फाइनेंस डिपार्टमेंट से अप्रूवल मिलने के बाद डिमांड भेज दी गई है। पंचकूला के अलावा मोरनी, रायपुररानी, कालका और पिंजौर में खाली पोस्ट को भरने के लिए काम शुरू कर दिया है।

