चंडीगढ़, 2 नवंबर (ट्रिन्यू)
पंजाब विश्वविद्यालय ने पिछले साल यूनिवर्सिटी खेलों में अपना वर्चस्व स्थापित कर मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्राफी कब्जा ली थी। लगातार दूसरे साल ट्राफी जीतकर पीयू के कुलपति प्रो. राजकुमार और प्रशासनिक अधिकारी, कोच, खिलाड़ी गद्गद हैं। पिछले साल कोविड के चलते ट्राॅफी पीयू को नहीं दी जा सकी थी जिसे सोमवार को दिल्ली के अशोका होटल में आयोजित एक समारोह में खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने कुलपति प्रो. राजकुमार को सौंपा। कुलपति के साथ सीनेटर प्रो. प्रशांत गौतम, डायरेक्टर स्पोर्ट्स और डिप्टी डायरेक्टर डॉ. राकेश मलिक भी थे। समारोह अर्जुन अवार्ड, खेल रत्न व द्रोणाचार्य अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ियों के सम्मान में आयोजित किया गया था। कुलपति प्रो. राजकुमार ने इस ट्राफी को जीतने का श्रेय कोच व खिलाड़ियों को दिया।