पंचकूला, 12 दिसंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने आज यहां स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी द्वारा आयोजित साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता तथा सांसद रतन लाल कटारिया भी थे।
इस मौके पर संदीप सिंह ने कहा कि साइक्लोथॉन पंचकूला में एक अनूठी पहल है। इस तरह के आयोजन से जनता में यह संदेश जाता है कि कैसे खुद को साइकिल के माध्यम से फिट रखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि उन्हें भी खेल के दौरान जब घुटने में चोट आई थी, तब डॉक्टरों ने साइकिल चलाने को कहा था।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों और युवाओं को फिट रहने के लिए जंक फूड से बचाना होगा। उन्होंने कहा कि पंचकूला भाग्यशाली है कि यहां पर खेलो इंडिया जैसा बड़ा इवेंट होने जा रहा है। इसके आयोजन से खिलाड़ियों को पहले से अच्छे बास्केटबॉल, हैंडबॉल, वालीबॉल और हॉकी के आधुनिक व्यवस्थाओं से सुसज्जित मैदान मिल सकेंगे। इनमें से कुछ ग्राउंड तो इस माह के अंत में बन कर तैयार हो जायेंगे।
पंचकूला को चंडीगढ़ से बेहतर करने का संकल्प
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा पंचकूला को चंडीगढ़ से कैसे आगे किया जाये, इस पर भी काम कर रहे हैं। आज चंडीगढ़ के मुकाबले पंचकूला में अधिक स्वच्छता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि सरकार व जिला प्रशासन और एनजीओज़ के साथ मिलकर शहर को साफ-सुथरा रखने में योगदान दें। इस अवसर पर मेयर कुलभूषण गोयल, निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह, स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी पंचकूला के प्रधान डीपी सोनी, डीपी सिंघल एवं अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।