पंचकूला, 19 नवंबर (हप्र)
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने रविवार को सनातन धर्म मंदिर सेक्टर-10 के प्रांगण में सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने सनातन धर्म मंदिर सभा को अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।
गुप्ता द्वारा मंदिर में सोलर पॉवर प्लांट की व्यवस्था करने के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये की राशि उपलब्ध करवाई गई थी। उन्होंने सभा को और 5 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। मंदिर प्रांगण में 35 किलोवॉट का सोलर पावर प्लांट लगाया गया है, जिससे मंदिर में बिजली के बिल के रूप में खर्च होने वाली पूरी राशि की बचत होगी। इस राशि का उपयोग मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए और अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर किया जा सकेगा।
इस अवसर पर सनातन धर्म मंदिर सभा के प्रधान प्रेम गुप्ता, महासचिव राहुल शर्मा, मुंशीराम अरोड़ा, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, बीबी सिंघल, शक्ति केंद्र प्रमुख सेक्टर-10 राजेश शर्मा, एसके शर्मा, डीपी सिंघल, आरके शर्मा सहित सनातन धर्म मंदिर सभा के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।