चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) :
मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर वीमेन के डिपार्टमेंट ऑफ जूलोजी एवं इको क्लब ने चंडीगढ़ बर्ड क्लब (सीबीसी) के सहयोग से विश्व गौरैया दिवस का आयोजन किया। गौरैया पर ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित की गई तथा कॉलेज परिसर में पक्षियों के घोंसले के बक्से स्थापित किये गए। कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को लुप्त हो रही गौरैया प्रजातियों को संरक्षित करने के लिए जागरूक करने के साथ साथ उन्हें कृत्रिम घोंसले के बक्से को स्थापित करने के लिए प्रेरित करना था। ऑनलाइन कार्यशाला में चंडीगढ़ बर्ड क्लब की महासचिव, पंजाब वाइल्ड लाइफ बोर्ड की सदस्य तथा एवियन हैबिटेट और वेटलैंड सोसाइटी, चंडीगढ़ की कार्यकारी सदस्य रीमा ढिल्लों, चंडीगढ़ बर्ड क्लब की वरिष्ठ सदस्य सरबजीत कौर तथा चंडीगढ़ बर्ड क्लब की कार्यकारी समिति के सदस्य सरोज गुलाटी तथा अमनदीप सिंह बतौर विशेषज्ञ आमंत्रित थे। प्रिंसिपल डॉ निशा भार्गव ने कहा कि पक्षियों के संरक्षण हेतु पारिस्थितिकी तंत्र को सुनिश्चित करना आवश्यक है।