मनीमाजरा (चंडीगढ़), 26 सितंबर (हप्र)
पंजाब विश्वविद्यालय के रिटायर्ड कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को पंजाब विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. रेणु विग से भेंट की तथा उनसे आग्रह किया कि पंजाब विश्वविद्यालय के उन कर्मचारियों को, जो पेंशन स्कीम लागू होने पर अपनी ‘ऑप्शन’नहीं दे पाये थे, उन्हें आप्शन देने के लिये एक अवसर प्रदान किया जाये। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पूर्व सांसद, अपर महासलिसिटर एवं पंजाब विश्वविद्यालय की सीनेटर सत्य पाल जैन ने किया। प्रतिनिधिमंडल में नॉन पेंशनर के चेयरमैन प्रो. वेद प्रकाश, डॉ. सुधीर शर्मा, डॉ. आशा मोदगिल और लाजपत राय शामिल थे। जैन ने कुलपति से आग्रह किया कि इस मसले पर विश्वविद्यालय को ज़ल्द निर्णय लें क्योंकि यह मुद्दा काफी देर से लंबित है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने कुछ समय पहले इस विषय का अध्ययन करने के लिये एक कमेटी का गठन किया था, जिसकी रिपोर्ट भी आ चुकी है। अब समय आ गया है कि इस पर अंतिम निर्णय लिया जाये। कुलपति प्रो. रेणु विग ने प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया कि वे इसे जल्द ही हल करने का प्रयास करेंगी।