पंचकूला, 17 सितंबर (हप्र)
अप्पर मोहल्ला में भगवान वाल्मीकि युवा कल्याण सभा कालका द्वारा भगवान वाल्मीकि के सत्संग व भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मेयर पंचकूला मनवीर कौर गिल ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। इस अवसर पर समाज सेवी सुरेन्द्र चौहान, राजकुमार शेरवाल, सुशील घई, संजय कल्याण, रमन चौहान पार्षद बनिंदर कौर एवं गोल्डी, जीवन, पंकज चौहान, जतिन शेरवाल आदि मौजूद रहे। मनवीर गिल ने कहा कि हम सबको भगवान वाल्मीकि की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए समाजसेवा के कार्य करते रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि भारत के पहले संस्कृत के कवि थे। हिंदू महाकाव्य रामायण इनकी एक महान रचना है। इस मौके पर सोनिया सूफी मोहाली वाले एवं विक्रम मट्टू मोरिंडा वाले ने भगवान वाल्मीकि जी कि महिमा का गुणगान किया। इस मौके पर निखिल कांगड़ा, साजन शेरवाल, विनय, नवीन, नीरज मौजूद थे।