युवती से मोबाइल छीनकर भागा स्नैचर काबू
पंचकूला, 23 मई (हप्र)क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 की टीम ने मोबाइल चोरी के आरोपी स्नैचर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने बताया कि पीड़िता चांदनी सेक्टर-4 पंचकूला में किराए के मकान में रह रही हैं। उसने शिकायत दी थी कि 19 मई को सेक्टर-11 और सेक्टर-4 के डिवाइडिंग रोड पर जूस पीते समय एक युवक उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गया। पुलिस ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज की जांच की और आरोपी की पहचान व गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कीं। इसके बाद 22 मई को एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज और क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 इंचार्ज एसआई मनदीप सिंह की टीम को सूचना मिली कि आरोपी देवीलाल स्टेडियम, सेक्टर-3 के आसपास देखा गया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को मौके से पकड़ लिया। आरोपी की पहचान फेज आलम गांव हरीपुर, सेक्टर-4 के रूप में हुई है। आरोपी के पास से चोरी गया मोबाइल फोन बरामद किया गया है। उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।