सेक्टर 17 में गूंजे ‘भारत माता की जय’ के नारे
मनीमाजरा (चंडीगढ़),15 मई (हप्र)
सेक्टर 17 प्लाजा बृहस्पतिवार को देशभक्ति की भावना से सराबोर हो गया, जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। आयोजन स्थल ‘भारत माता की जय’, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’, जैसे नारों से गूंज उठा। करीब 2500 लोगों ने तिरंगा यात्रा में भाग लिया। युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों और पूर्व सैनिकों की भागीदारी ने यह संदेश दिया कि चंडीगढ़ की जनता राष्ट्र की रक्षा में सेना के साथ एकजुट खड़ी है। कार्यक्रम में चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष जितेंदर पाल मल्होत्रा, राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू, पूर्व अध्यक्ष संजय टंडन, महापौर हरप्रीत कौर बबला और पूर्व अध्यक्ष अरुण सूद समेत अनेक प्रमुख नागरिक उपस्थित रहे। वक्ताओं ने भारतीय सेना के साहस, बलिदान और अनुशासन की सराहना करते हुए उन्हें देश की असली ताकत बताया।