चंडीगढ़/पंचकूला, 20 मई (नस)
कोरोना महामारी के दौरान समाजसेवी संस्थाओं की तरफ से प्रशासन की हर के तरह से मदद की जा रही है। उसी तरह चंडीगढ़ में कालेज की पढ़ाई कर रहे बहन-भाई ने करोना मरीज़ों की मदद के लिए एक स्पोर्ट फाउंडेशन संस्था बनाई है। इस बारे पैक के स्टूडेंट शिवम कांसल और आईएसबी संस्थान की छात्रा शायरा कांसल ने बताया कि वह कोरोना बीमारी से ठीक हो चुके मरीजों की बची हुई दवाएं इकट्ठे करके दूसरे मरीज़ों तक पहुंचा रहे हैं। जिस के साथ दवा बेकार भी न हो और दवा की कमी करके किसी मरीज़ को मुश्िकल भी न हो।
शिवम ने बताया कि उनकी टीम में 10 लोग हैं। जो कि कई कोविड केयर सेंटरों में दवाएं पहुंचा चुके हैं। वे साथ-साथ जरूरतमंदों को मास्क, पीपीई किट, सैनीटाइज़र, बीपी मशीन, आक्सीमीटर और थरमामीटर की भी मदद कर रहे हैं। उनका कहना है कि कोरोना महामारी का सामना सभी एकजुट हो कर ही कर सकते हैं। इस लिए वे अपने कालेज के दूसरे साथियों के साथ मिलकर कोरोना मरीज़ों तक दवा पहुंचा रहे हैं। उन लोगों से अपील की कि जिन के घर में बाहर से दवा की खरीद करनवाला कोई नहीं है। वह पहल के आधार पर उनकी मदद करेंगे।