पिंजौर, 8 सितंबर (निस)
जन्माष्टमी के उपलक्ष में श्री राधाकृष्ण मंदिर बीसीडब्ल्यू सूरजपुर (रजीपुर) द्वारा 77वां श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें पवन कुमारी शर्मा प्रदेशाध्यक्ष राष्ट्रीय ब्राह्मण परिषद मुख्य अतिथि , समाजसेवी सुशील राणा विशेष अतिथि थे। शाम को भव्य शोभायात्रा आरंभ हुई। रात्रि को जन्मोत्सव एवं संकीर्तन आरंभ हुआ। श्री राधा कृष्ण मंदिर कमेटी सूरजपुर प्रधान अश्विनी कुमार, पदाधिकारी सुमित शर्मा, राकेश कुमार सबलोक, कृष्ण कुमार, जरनैल सिंह जैली, गुरसेवक सिंह द्वारा पवन कुमारी शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। उधर कामधेनु गौशाला पिंजौर में जन्माष्टमी पर नंद उत्सव मनाया गया। मुकेश मौदगिल एंड पार्टी ने प्रभु का गुणगान किया। कार्यक्रम के उपरांत धीर परिवार द्वारा भंडारे का आयोजन किया।