मनीमाजरा में दुकानदारों का धरना शुरू : The Dainik Tribune

मनीमाजरा में दुकानदारों का धरना शुरू

मनीमाजरा में दुकानदारों का धरना शुरू

मनीमाजरा में शुक्रवार को धरना देते दुकानदार। -हप्र

मनीमाजरा, 17 मार्च (हप्र)

मनीमाजरा व्यापार मंडल और जनता रेहड़ी मार्केट के पदाधिकारियों ने मनीमाजरा में लग रही अवैध फड़ी बाजार को हटाने में नाकाम रहने पर नगर निगम के खिलाफ सब आफिस के बाहर क्रमवार धरना शुरू कर दिया है। इसके तहत शुक्रवार को 7 दुकानदार धरने पर बैठे । उन्होंने कहा कि जब तक दिक्कत का समाधान नहीं होता धरना जारी रहेगा।

मनीमाजरा व्यपार मंडल के प्रधान मलकीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार को धरने पर मनीमाजरा की जनता रेहड़ी मार्केट के प्रधान वसीम मोहम्मद, ज्ञान शर्मा, ऋषि कपूर, रविंद्र गोयल, दलीप सिंह धरने पर बैठे। उन्होंने कहा कि रोजाना 5 दुकानदार धरने पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि पहले सड़क जाम की गई थी। उसके बाद दो दिन फड़ियां नहीं लगीं लेकिन बाद में नगर निगम व इंफोर्समेंट विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण फड़ी बाजार फिर सज गया। इसके कारण लोग फुटपाथ का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं और हादसे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि धरना समस्या के समाधान न होने तक ऐसे ही जारी रहेगा।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र