
कालका हलके में शनिवार को जन प्रतिनिधियों के साथ शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवीनगर। -हप्र
पंचकूला 18 मार्च (हप्र)
शिवालिक विकास बोर्ड जिला के पंचकूला और कालका हलकों के गांवों की कायापलट करेगा, जिसके लिए करीब 80 लाख रुपए का बजट जारी कर दिया गया है जो कि आगामी 31 मार्च से विभिन्न विभागों को दे दिया जायेगा। यह दावा शनिवार को शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवीनगर ने कालका हलके में शिवालिक विकास बोर्ड की ओर से गांवों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए मंजूर किए गए बजट के बारे में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए किया।
उन्होंने कहा कि 31 मार्च के बाद टेंडर करवा कर ये कार्य शीघ्र शुरू करवाये जायेंगे। इस मौके पर उनके साथ जिला भाजपा अध्यक्ष अजय शर्मा और पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा भी मौजूद थे।
इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि पहली बार शिवालिक विकास बोर्ड के किसी उपाध्यक्ष ने गांवों में पहुंच कर लोगोंं को गांवों के विकास के लिए मंजूर हुए बजट और विकास कार्यो के बारे में बताया। इस मौके पर पिंजौर, कालका, रायतन और दून के गांवों के कई सरपंचों और ग्रामीणों ने ओम प्रकाश देवीनगर का स्वागत किया। देवीनगर ने बताया कि सोमवार को मोरनी ब्लाक में वह लोगों की समस्याएं सुनेंगे और मंजूर विकास कार्यों के बारे में जानकारी देंगे।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें