ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

शिबास कविराज ने संभाज पंचकूला पुलिस कमिश्नर का चार्ज

साइबर अपराध, नशीले पदार्थों की तस्करी पर कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश
Advertisement

पंचकूला, 23 अप्रैल (हप्र)

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शिबास कविराज ने बुधवार को पंचकूला के पुलिस कमिश्नर के रूप में कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने मनसा देवी स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर डीसीपी हिमाद्रि कौशिक, डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मुकेश मल्होत्रा, एसीपी सुरेन्द्र सिंह, एसीपी अजीत सिंह, एसीपी अरविंद कंबोज सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे ।

Advertisement

शिबास कविराज इससे पूर्व अंबाला रेंज के आईजी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। हाल ही में हरियाणा सरकार द्वारा जारी आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश के तहत उन्हें पंचकूला का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।

पदभार ग्रहण करते ही कविराज ने अधिकारियों के साथ बैठक की और पंचकूला क्षेत्र में अपराध की स्थिति की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि अपराध और अपराधियों के लिए किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने विशेष रूप से साइबर अपराध और नशीले पदार्थों की तस्करी पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस आयुक्त कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया।

Advertisement