जीरकपुर, 11 सितंबर (हप्र)
जीरकपुर में चंडीगढ़-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मोतिया रॉयल सिटी सोसायटी में सोमवार को शाहाबाद के एक प्रॉपर्टी डीलर ने अपने दोस्त के फ्लैट में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान माजरी मोहल्ला, शाहबाद निवासी 45 वर्षीय अशोक कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जीरकपुर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सोमवार को अपने एक साथी के साथ कार में सवार होकर शाहबाद से जीरकपुर में प्रॉपर्टी डीलर पवन कुमार उर्फ रवि के फ्लैट नंबर 803 के पास उसके घर आया था। वह करीब दोपहर एक बजे फ्लैट में दाखिल हुआ और करीब डेढ़ बजे उसने अपने साथ लाई पिस्तौल से अपनी कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जब उसने पिस्तौल निकाली तो उसका साथी मौके से भाग गया, जबकि फ्लैट मालिक ने उसे रोकने की कोशिश की।
फ्लैट मालिक पवन कुमार उर्फ रवि ने बताया कि मृतक अशोक ढाई साल पहले इसी सोसायटी में अपनी एक महिला मित्र के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहता था। करीब ढाई साल पहले उसकी महिला मित्र ने आत्महत्या कर ली और वह शाहबाद चला गया। रवि ने बताया कि उसने ही मृतक को सोसायटी में किराए पर फ्लैट दिलाया था तभी से वह उससे परिचित था। मृतक के परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच की शुरू
जीरकपुर के एसएचओ सिमरजीत सिंह शेरगिल ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे मृतक के भाई और पिता ने बताया कि वह घर से अपने जीजा के फूल चुगने की रस्म में शामिल होने गये थे जिनकी हाल ही में मौत हो गयी । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जीरकपुर पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि मृतक ने लाइसेंसी पिस्टल से आत्महत्या की है या अवैध पिस्टल से। मृतक के बैग से उसका पासपोर्ट और उसके साथ आए व्यक्ति के कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं।