दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान एवं श्री राम कृपा सेवा ट्रस्ट, चंडीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में प्रदर्शनी ग्राउंड, सेक्टर 34 चंडीगढ़ में 23 से 29 नवंबर तक सात दिवसीय श्री राम कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इसका समय प्रतिदिन सायं 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक रहेगा।इस अवसर पर आज दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संयोजक स्वामी गुरुकृपानंद, स्वामी सतबीरानंद , सुभाष मित्तल एवं श्री राम कृपा सेवा ट्रस्ट चंडीगढ़ से रामबीर भट्टी ने पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया को इस भव्य कथा में आने के लिए निमंत्रण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर स्वामी गुरुकृपानंद ने राज्यपाल को संस्थान की आध्यात्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। स्वामी ने बताया कि यह भव्य श्री राम कथा संस्थान के सामाजिक प्रकल्प मंथन (सम्पूर्ण विकास केंद्र) को समर्पित है।