जोगिंद्र सिंह/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 22 अप्रैल
पंजाब विश्वविद्यालय सीनेट के लिये होने वाले चुनाव पर संकट के बादल फिलहाल टल गये लगते हैं। रिटर्निंग अफसर एवं पीयू के रजिस्ट्रार विक्रम नैयर की ओर से 26 अप्रैल को होने वाले 6 फैकल्टीज के 6 ऑर्डिनरी फेलो के चुनाव का शैड्यूल जारी कर दिया गया है। शैड्यूल में साफ कर दिया गया है कि फैकल्टी की वोटिंग से पहले होने वाली मीटिंग आनलाइन ही होगी जबकि वोटिंग फिजिकली होगी। हर फैकल्टी की वोटिंग से 15 मिनट पहले आनलाइन मीटिंग होगी जिसके लिये लॉगइन आफिस की ओर से अलग से दे दिया जायेगा। 2 दिन पहले पूसा के चुनाव टाल दिये जाने से यह अंदेशा होने लगा था शायद एक बार फिर सीनेट चुनाव पर स्थगन की गाज न गिर जाये।
रजिस्ट्रार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यूटी के सलाहकार एवं आपदा प्रबंधन प्रशासक की ओर से जारी की गई नयी गाइडलाइन के मुताबिक किसी भी समारोह में खुले में 100 से ज्यादा और इनडोर में 50 से अधिक लोग एकत्र नहीं होंगे। लॉ फैकल्टी के लिये कैमिस्ट्री विभा गे सभागार में प्रात: 9 से 11 मतदान होगा, आर्ट्स के लिये साढे 9 से डेढ बजे तक इवनिंग स्टडीज के सभागार में, लैंग्वेज फैकल्टी के लिये 10 से डेढ बजे तक इंग्लिश ऑडीटोरियम में, साइंस के लिये लॉ सभागार में प्रात: साढे 10 से डाई बजे तक, मेडिकल के लिये 11 से 2 बजे तक जिम्नेजियम हाल में और कंबाइंड फैकल्टी के लिये 11.30 से साढे चार बजे तक जिम्नेजियम हाल में ही वोट डाले जा सकेंगे।