जोगिंद्र सिंह/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 6 अप्रैल
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद आखिरकार पंजाब विश्वविद्यालय ने सीनेट चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया। हाल ही में हाईकोर्ट ने केशव मल्होत्रा की याचिका पर पंजाब यूनिवर्सिटी को दो माह के भीतर चुनाव कराने को कहा था। पिछले साल कोविड-19 के चलते 15 अगस्त को एक आदेश जारी कर सीनेट चुनाव दो माह के लिये टाल दिये गये थे, मगर बाद में यूटी प्रशासन ने सीनेट चुनाव कराने के लिये अपनी ओर से हरी झंडी नहीं दी। सीनेट व सिंडिकेट दोनों की टर्म सिंतबर व दिसंबर में समाप्त हो चुकी है। अब 15 अगस्त, 2020 को जो स्थिति थी, वो ही बहाल रहेगी और नामांकन के बाद जो प्रत्याशी मैदान में थे, वे ही चुनाव लड़ेंगे।
पीयू के चांसलर व देश के उप-राष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने पीयू के गवर्निंग बॉडी के रिफार्म्स को लेकर एक कमेटी गठित की थी, जिसे 2 माह के भीतर प्रशासनिक सुधारों बारे अपनी रिपोर्ट पेश करनी थी। यह बात अलग है कि कमेटी ने अभी और समय मांग लिया है। अब पीयू ने कमेटी की रिपोर्ट से पहले ही चुनाव शैड्यूल जारी कर दिया है, इसलिये कमेटी अपने जो सुझाव व अनुशंसाएं देगी, उन्हें चार साल के बाद सीनेट की टर्म पूरी होने पर ही लागू किया जा सकेगा।
पीयू की ओर से जारी बयान के मुताबिक फैकल्टीज के लिये चुनाव 26 अप्रैल को होगा और इसी दिन नतीजे घोषित कर दिये जायेंगे। फैकल्टी की छह सीटों के लिये कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं और कुल वोटर 754 हैं। इसी तरह टेक्नीकल एवं प्रोफेशनल कालेजों के प्रिंसिपलों की 3 सीटों के लिये 3 मई को मतदान होगा और 5 मई को मतों की गिनती होगी। इसमें कुल 52 वोटर हैं और पांच ही प्रत्याशी मैदान में हैं। टेक्नीकल एवं प्रोफेशनल कालेज स्टाफ की 3 सीटों के लिये भी 3 मई को ही चुनाव होंगे, जिनमें कुल 783 वोटर पांच उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
यूनिवर्सिटी के टीचिंग डिपार्टमेंट्स में प्रोेफेसरों की दो सीटों के लिये 10 मई को 279 मतदाता 6 उम्मीदवारों में से चुनेंगे। इसी तरह से एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की दो सीटों के लिये चुनाव लड़ रहे कुल 7 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 439 वोटर करेंगे। एफिलिएटिड कालेजों के हेड यानी प्रिंसिपलों की 8 सीटों के चुनाव 16 मई को होंगे, जिसके लिये 11 प्रत्याशी खड़े हैं और कुल 55 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। एफिलिएटिड कालेजों के एसोसिएट प्रोफेसर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर की 8 सीटों के लिये 2423 वोटर 15 उम्मीदवारों में से चुनेंगे। सबसे बड़ी कांस्टीचुएंसी रजिस्टर्ड ग्रेजुएट की 15 सीटों के लिये भी 16 मई को ही मतदान होगा। इस कांस्टीचुएंसी में 3,61879 वोटर हैं जो पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली, चंडीगढ़, राजस्थान के अलावा कई अन्य जगहों से संबंध रखते हैं। इन 15 सीटों के लिये कुल 43 कैंडिडेट मैदान में हैं। इसके लिये कुल 280 मतदान केंद्र बनाये गये हैं।
प्रो. केशव और प्रो. नवल किशोर आमने-सामने
कंबाइंड फैकल्टी से केशव व नवल किशोर, मेडिकल से अशोक गोयल और गुरदीप शर्मा, लैंग्वेज से प्रो. राजेश गिल व गुरपाल संधू में सीधी टक्कर है। साइंस में प्रो. नवदीप गोयल के सामने प्रोमिला पाठक, लॉ में अनु चतरथ के सामने एडवोकेट जगजोत सिंह लाली हैं जबकि आर्ट्स में प्रो. रौणकी राम को अंजू सूरी चुनौती देंगी। प्रोफेसर के लिये (साइंस) रजत संधीर व एमसी सिद्धू, आर्ट्स में जतिंदर ग्रोवर, संजय कौशिक और अक्षय कुमार चुनाव लड़ रहे हैं। एसोसिएट/असिस्टेंट प्रोफेसर (साइंस) के लिये प्रवीण गोयल और सुमन मोर और आर्ट्स से प्रवीण कुमार, अजय रंगा, नवरीत कौर और दिनेश कुमार किस्मत आजमा रहे हैं।
49 सदस्य चुनकर आने हैं सीनेट में
91 सदस्यीय सीनेट में कुल 49 सदस्य चुनकर आते हैं, जिसमें पंजाब विधानसभा से दो विधायक भेजे जाते हैं जबकि 36 को चांसलर द्वारा मनोनीत किया जाता है और छह मैंबर पदेन होते हैं। इनमें सीएम पंजाब, चीफ जस्टिस हाईकोर्ट, शिक्षा मंत्री पंजाब, सलाहकार यूटी, डीपीआई पंजाब व यूटी शामिल हैं।